टाइटैनिक जहाज
पूरे विश्व में एक खबर की सबसे ज्यादा चर्चा छाई रही टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई टाइटन पनडुब्बी का कोई सुराग नहीं मिल पाया था लेकिन अब खबर है कि टाइटन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई बता दें इस पनडब्बी में पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स भी शामिल था पाकिस्तान के सबसे अमीर परिवार के दो सदस्यों ने जान गवा दी तो वहीं मिशन को ऑपरेट करने वाली कंपनी के CEO की भी यात्रा के दौरान मौत हो गई।
बता दें पनडुब्बी का गहराई में मलबा मिला है माना जा रहा है कि पनडुब्बी में ब्लास्ट हुआ और और इस घटना में पांच लोग सवार में कोई भी जिंदा नहीं बचा लगातार पनडुब्बी की तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली और अब इसका मलबा मिला है बता दें कि इस पनडुब्बी में एक पायलट और चार अन्य लोग सवार थे आइए जानते है जान गंवाने वाले कौन कौन है।
स्टॉकटन रश
स्टॉकन रश ने समुद्र खोजों और अनुसंधान के लिए चालक दल वाली पनडुब्बी मं सेवा दी और 2009 में इसकी स्थापना की थी कंपनी के प्रवक्ता एंड्रयू वोर केरेन्स रश टाइटन के पायलट थे।
हेमिश हार्डिंग
ब्रिटिश कारोबारी हार्डिंग दुबई में रहते थे और विमानन क्षेत्र की कंपनी एक्शन एविएशन के चेयरमैन थे कंपनी ने कहा कि वह मिशन के विशेषज्ञ थे और उनके नाम तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड थे
शहजादा और सुलेमान दाऊद
शहजादा और उनके बेटे सुलेमान पाकिस्तान के एक प्रमुख अमीर परिवार से नाता रखते थे दोनों पनडुब्बी में सवार थे कराची से संचालित उनकी कंपनी दाऊद हरक्युलिस कॉर्प कृषि, पेट्रोरसायन और दूर संचार क्षेत्र में काम करती थी।
पॉल हेनरी नार्गियोलेट
पॉल हेनरी नार्गियोलेट फ्रांसीसी नौसेना के पूर्व अधिकारी थे जिन्हे टाइटैनिक विशेषज्ञ माना जाता था उन्होंने पिछले कई वर्ष में मलबे तक अनेक यात्राएं की थी और गहरे पानी में अनुसंधान करने वाले आरएमएस टाइटैनिक इंक के निदेशक थे।