You will be redirected to an external website

नेपाल के कामिरिता शेरपा ने 27वीं बार एवरेस्ट फतह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

नेपाल के कामिरिता शेरपा

नेपाल के कामिरिता शेरपा ने 27वीं बार बुधवार सुबह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शेरपा 54 साल के हो गए। उन्होंने 1992 से हिमालय पर चढ़ाई शुरू की थी।

इससे पहले पासंग दावा शेरपा ने 14 मई को 26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर कामिरिता का रिकॉर्ड की बराबरी की थी। ठीक तीन दिन बाद कामिरिता ने रिकॉर्ड तोड़ा।नेपाल में इस वसंत ऋतु में 1176 लोगों को पहाड़ों पर चढ़ने की अनुमति मिली है। पर्यटन विभाग के मुताबिक 478 पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति मिली है। नेपाल ने पर्वतारोहण से रॉयल्टी में 5.8 मिलियन डॉलर एकत्र किए हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

कोलंबिया : दो सप्‍ताह पहल...