You will be redirected to an external website

इटली में नाव डूबने से बड़ा हादसा, तट पर बहते मिले 30 शव

इटली-में-नाव-डूबने-से-बड़ा-हादसा,-तट-पर-बहते-मिले-30-शव

इटली में डूब रहा नाव

इटली में कालाब्रिया के दक्षिणी तट पर अप्रवासी नागरिकों से भरी एक नाव के डूबने से 30 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा रविवार को हुआ और दक्षिणी इटली में समुद्र तट पर 30 लोगों के शव बहते हुए मिले हैं। हालांकि, इस हादसे में 40 से अधिक लोगों को बचा भी लिया गया है। इस नाव पर करीब 100 लोग सवार थे।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार कैलाब्रिया में क्रोटोन के तटीय शहर के पास स्थित बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि एक नाव में 100 से अधिक प्रवासियों को ले जा रहा था, तभी यह आयोनियन समुद्र में डूब गई। इटली के दक्षिणी तट पर एक इतालवी तट रक्षक ने लगभग 30 शवों को बहते हुए देखा है। इस हादसे में 40 से अधिक लोगों को बचा भी लिया गया है। बचाव दल के अधिकारी लुका कारी ने कहा कि बचाए गए लोगों में कई लोग घायल हैं। बचाव का प्रयास अभी भी जारी है।

बरामद किये गए शवों की संख्या 30 बताई है, जिसमें कुछ महीने का एक बच्चा भी है। अभी तक मरने वाले प्रवासियों के बारे में और इस नौका के संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि नाव कहां से निकली थी, लेकिन कैलाब्रिया में ज्यादातर आने वाली प्रवासी नाव तुर्की या मिस्र के तटों से प्रस्थान करती हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

अमेरिका-को-डर,-यूक्रेन-से-यु्द्ध-में-परमाणु-हथियारों-का-इस्तेमाल-कर-सकता-रूस Read Next

अमेरिका को डर, यूक्रेन से...