You will be redirected to an external website

मोहम्मद शहाबुद्दीन बने बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति, स्पीकर ने दिलाई शपथ

पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन

पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति बने हैं। बंग भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में सोमवार को उन्हें स्पीकर ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा, राजनेता, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन को बांग्लादेश का नया राष्ट्रपति फरवरी में चुन लिया गया था। 74 वर्षीय शहाबुद्दीन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। संसद में पूर्ण बहुमत रखने वाली अवामी लीग पार्टी ने शहाबुद्दीन को शीर्ष पद के लिए नामित किया था। संसद में विपक्षी पार्टी ने देश के सर्वोच्च पद के लिए किसी को नामित नहीं किया था, ऐसे में शहाबुद्दीन के निर्विरोध चयन का रास्ता साफ हो गया था।

इसके बाद बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने फरवरी में जमा किए गए उनके नामांकन पत्र की जांच के बाद शहाबुद्दीन के निर्विरोध राष्ट्रपति चुने जाने की घोषणा की थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने नए राष्ट्रपति की नियुक्ति को लेकर गजट भी जारी कर दिया था।

निवर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया था। इसके बाद सोमवार को स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने मोहम्मद शहाबुद्दीन को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति पद के शपथ दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

ऑस्ट्रेलिया की नयी रक्ष...