You will be redirected to an external website

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की चार पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन के चार पार्टियों के शीर्ष नेता

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन के चार पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास बालुवाटार में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की है। उन्होंने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के चयन और मंत्रालय के बंटवारे पर भी चर्चा की। कांग्रेस नेता रमेश लेखक ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट विस्तार को लेकर शुरुआती चर्चा हुई है, लेकिन शीर्ष नेता किसी भी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (सीपीएन) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड, नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउबा, सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल और जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने भाग लिया।

सत्ता संतुलन में बदलाव के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड 16 मंत्रालय खुद संभाल रहे हैं। कांग्रेस, सीपीएन(एस), जेएसपी, लोकतान्त्रिक समाजवादी और अन्य पार्टियां मंत्रालयों के बंटवारा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रचंड इसी सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद उनके भारत दौरा की तैयारी की जा रही है।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

ब्रिटेन में भारतीय उच्च...