You will be redirected to an external website

नेपाली सेनाध्यक्ष का भारत दौरा सितम्बर में, उपहार में मिलेंगे दो 'ध्रुव' हेलीकॉप्टर

नेपाली-सेनाध्यक्ष-का-भारत-दौरा-सितम्बर-में-उपहार-में-मिलेंगे-दो-ध्रुव-हेलीकॉप्टर

सेनापति महारथी प्रभुराम शर्मा

काठमांडू। नेपाली सेना के प्रधान सेनापति महारथी प्रभुराम शर्मा का पांच दिवसीय भारत दौरा तय हुआ है। भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे के निमंत्रण पर नेपाली सेनाध्यक्ष 24 से 28 सितम्बर तक की भारत यात्रा पर आयेंगे।

नेपाली सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि महारथी शर्मा के दौरे अपर भारतीय सेना की तरफ से उन्हें भारत में ही निर्मित दो हेलीकॉप्टर उपहार में दिए जाएंगे। यह ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एचएएल निर्मित एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ होंगे। नेपाली सेना के प्रमुख अपने भारतीय समकक्ष जनरल मनोज पांडे से द्विपक्षीय रक्षा हितों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे।

नेपाली सेना के प्रधान सेनापति भारतीय थलसेना के ऑनरेरी जनरल होते हैं। इसी तरह भारतीय थलसेनाध्यक्ष भी नेपाली सेना के मानार्थ प्रधान सेनापति होते हैं। कई दशकों से यह परम्परा चली आ रही है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

सिंगापुर-में-राष्ट्रपति-चुनाव-एक-सितंबर-को-भारतीय-मूल-के-थर्मन-शनमुगरत्नम-भी-मैदान-में
Read Next

सिंगापुर में राष्ट्रपति...