You will be redirected to an external website

नेपाल के प्रधानमंत्री भारत यात्रा से लौटे, कहा-दोनों देशों के बीच भरोसा विकसित हुआ

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड'

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' अपनी भारत यात्रा से स्वदेश लौट आए हैं। वह शनिवार शाम को नेपाल पहुंचे हैं। भारत की चार दिवसीय यात्रा से लौटे 'प्रचंड' ने कहा कि उनकी यात्रा सफल रही। उन्होंने कहा कि भारत के साथ भरोसे का माहौल और विकसित हुआ है। नेपाल लौटने के बाद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में 'प्रचंड' ने दावा किया कि बिजली व्यापार और जलविद्युत क्षेत्र में ब्रेक थ्रू हुआ है।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ गहन चर्चा की और एक समझौते पर पहुंचे, जिससे दोनों देशों को दीर्घकालिक लाभ होगा। 'प्रचंड' ने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीन बार वन-टू-वन चर्चा की।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

पहली बार यूट्यूब पर मंगल ...