You will be redirected to an external website

नीदरलैंड: रेलवे ट्रैक पर निर्माण उपकरणों से टकरा कर ट्रेन पलटी, एक की मौत, 50 से अधिक घायल

नीदरलैंड

नीदरलैंड में रेलवे ट्रैक पर मौजूद निर्माण उपकरणों से टकरा कर एक यात्री ट्रेन पलट गयी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पचास से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हेग के नजदीक स्थित वूर्सोटेन नामक क्षेत्र में लेडेन शहर से हेग जा रही एक रात्रिकालीन यात्री ट्रेन अचानक पलट गयी। पता चला कि रेलवे ट्रैक पर मौजूद निर्माण उपकरणों से टकरा कर ट्रेन पलट गई। ट्रेन पलटने से उसके एक डिब्बे में आग भी लग गई, हालांकि समय रहते आग को काबू कर लिया गया।

अचानक ट्रेन पलटने से चीख पुकार मच गयी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई की हालत गंभीर है। वहीं मामूली रूप से घायल लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज कर घेर भेज दिया गया।

नीदरलैंड रेलवे ने हादसे पर बयान जारी कर कहा है कि दुर्घटना के बाद लेडेन और हेग के कुछ इलाकों के बीच चलने वाली रेल सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

अमेरिका-के-पूर्व-राष्ट्रपति-डोनाल्ड-ट्रंप-अदालत-में-आपराधिक-मामले-की-सुनवाई-से-पहले-हिरासत-में- Read Next

अमेरिका के पूर्व राष्ट्...