You will be redirected to an external website

उत्तर कोरिया ने विजय दिवस पर सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया

उत्तर-कोरिया-ने-विजय-दिवस-पर-सैन्य-शक्ति-का-प्रदर्शन-किया

उत्तर कोरिया

सियोल। उत्तर कोरिया ने देश की यात्रा पर पहुंचे चीन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के लिए बड़ी सैन्य परेड का आयोजन किया। इस परेड में परमाणु सक्षम मिसाइलें और नए हमलावर ड्रोन को प्रदर्शित किया गया।

उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया ने शुक्रवार को यह सूचना साझा की। विजय दिवस के रूप में यह परेड कोरियाई युद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गुरुवार रात को आयोजित की गई।

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु सहित चीनी प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे। सैन्य परेड में आधुनिकतम ह्वासोंग-17 और ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन का प्रदर्शन किया गया

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

पाकिस्तानी-प्रधानमंत्री-शहबाज-का-एलान-चुनाव-जीते-तो-नवाज-शरीफ-बनेंगे-पीएम
Read Next

पाकिस्तानी प्रधानमंत्र...