You will be redirected to an external website

भारत के प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात, राष्ट्रपति नाहयान से द्विपक्षीय संबंधों पर

भारत-के-प्रधानमंत्री-मोदी-पहुंचे-संयुक्त-अरब-अमीरात-राष्ट्रपति-नाहयान-से-द्विपक्षीय-संबंधों-पर

PM मोदी

अबू धाबी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद आज (शनिवार) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंच गए। संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जोरदार स्वागत किया।

अबू धाबी पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई । प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी के यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले यूएई ने कहा कि भारत के साथ उसकी आर्थिक साझेदारी दोनों देशों के इतिहास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यूएई के विदेश व्यापार राज्यमंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने कहा कि नई दिल्ली के साथ गैर-तेल व्यापार 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

कंगाल-पाकिस्तान-विदेशी-हाथों-में-सौंपेगा-इस्लामाबाद-हवाई-अड्डे-का-संचालन
Read Next

कंगाल पाकिस्तान विदेशी ...