You will be redirected to an external website

संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचा राहुल गांधी को सजा का मामला

विपक्ष के नेता राहुल गांधी

भारत में अदालत द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुनाई गयी दो साल की सजा का मामला संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंच गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने मामला संज्ञान में होने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। राहुल पर वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद भारत में तो हलचल मची ही है, अब संयुक्त राष्ट्र संघ तक यह मसला पहुंच गया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक ने राहुल गांधी को सजा दिये जाने के मसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा और कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ उनकी पार्टी द्वारा अपील करने की खबरों से संयुक्त राष्ट्र अवगत है। पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए फरहान हक ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि हम राहुल गांधी के मामले से अवगत हैं। हम समझते हैं कि उनकी पार्टी फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है। इस स्तर पर मैं इतना ही कह सकता हूं।'

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

ट्यूनीशिया-में-नौका-डूबने-से-29-प्रवासियों-की-मौत,-11-बचाए-गए Read Next

ट्यूनीशिया में नौका डूब�...

Related News