You will be redirected to an external website

रूस ने अपने ही शहर में गिरा दिया बम, जोरदार धमाके से कई इमारतें क्षतिग्रस्त

रूस-ने-अपने-ही-शहर-में-गिरा-दिया-बम,-जोरदार-धमाके-से-कई-इमारतें-क्षतिग्रस्त

शहर में बम गिरा

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के दौरान रूस ने गलती से अपने ही शहर में बम गिरा दिया। जिसके बाद जोरदार धमाके से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं और इसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए।

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने गलती से यूक्रेन के पास अपने ही शहर बेलगोरोद में बम गिरा दिया। जिससे कई इमारतें ध्वस्त हो गयीं। कई कारें क्षतिग्रस्त हुईं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट से शहर के केंद्र में एक गड्ढा हो गया। धमाका इतना तेज था कि कुछ कारें उछल कर घरों की छतों तक पहुंच गयीं। धमाके के बाद हुए नुकसान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि विस्फोट से शहर के लोग सहम गए। इसमें चार अपार्टमेंट और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, बिजली लाइन के खंभे गिर गए। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता और आपात मंत्रालय के प्रतिनिधि घटनास्थल पर भेजे गए हैं। विस्फोट के परिणामस्वरूप, शहर के केंद्र में लगभग 20 मीटर चौड़ा (65 फीट) विशाल गड्ढा बन गया।

ग्लैडकोव और बेलगोरोद के मेयर वैलेन्टिन डेमिडोव ने सोशल मीडिया पर नुकसान की तस्वीरें पोस्ट कीं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि एक लड़ाकू विमान ने बेलगोरोद के ऊपर गोला-बारूद दाग दिया था। रूसी समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात सवा दस बजे हुई।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

इंडोनेशिया में भूकंप से ...