You will be redirected to an external website

पाकिस्तान में तीन सप्ताह के भीतर दूसरे हिंदू डॉक्टर की हत्या, विरोध में प्रदर्शन

पाकिस्‍तान का वह हिंदु डाक्‍टर जिसकी हत्‍या कर दी गई फाइल फोटो

पाकिस्तान लगातार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए असुरक्षित साबित हो रहा है। वहां तीन सप्ताह के भीतर दूसरे हिंदू डॉक्टर की हत्या कर दी गयी है। पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों ने लगातार हत्याओं एवं जबरन धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन किये हैं।
पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब कराची के प्रमुख नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल जेनानी की ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। डॉ. बीरबर जेनानी पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में कराची महानगर निगम के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक थे। जब वह रामस्वामी से अपने सहायक डॉक्टर के साथ गुलशन-ए-इकबाल जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाया। डॉ. जेनानी की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके सहायक को गोली लगी। स्थानीय पुलिस ने कहा कि डॉ. जेनानी की हत्या एक 'टारगेट किलिंग' थी। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछले बीस दिन के भीतर पाकिस्तान में दूसरे हिंदू डॉक्टर डॉ. जेनानी की हत्या की गयी है। इससे पहले नौ मार्च को हैदराबाद में रहने वाले डॉ. धर्मदेव राठी की हत्या कर दी गयी थी। लगातार हिंदुओं की हत्याओं और हिंदू बेटियों के जबरन धर्मांतरण के विरोध में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। कराची में विरोध मार्च निकाला गया। सिंध विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में जुटे लोगों ने नारेबाजी कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

लोकतंत्र शिखर सम्मेलन म...