You will be redirected to an external website

पश्चिमी देशों के यूक्रेन समर्थन से परमाणु शक्तियों के बीच हो सकता है खुला संघर्ष : रूस

पश्चिमी-देशों-के-यूक्रेन-समर्थन-से-परमाणु-शक्तियों-के-बीच-हो-सकता-है-खुला-संघर्ष-:-रूस

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के एक मंत्री ने गुरुवार को आगाह किया कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों का समर्थन बढ़ने से परमाणु शक्तियों के बीच खुला संघर्ष शुरू हो सकता है। निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने रूस को मिश्रित युद्ध में हराने के लक्ष्य की खुले तौर पर घोषणा करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत दायित्व निर्वहन का उल्लंघन है और इसके चलते यूक्रेन में युद्ध नियंत्रण से बाहर हो रहा है।
रयाबकोव ने चेतावनी दी कि यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देने की अमेरिका और नाटो की नीति तथा सैन्य टकराव में उनकी बढ़ती भागीदारी विनाशकारी परिणामों के साथ परमाणु शक्तियों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य टकराव को भड़का सकती है।
उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 2010 की गई नई एसटीएआरटी संधि को निलंबित किए जाने का कदम यूक्रेन पर अमेरिका और नाटो की कार्रवाई के जवाब में आया। यह अमेरिका के साथ रूस का अंतिम शेष परमाणु हथियार समझौता था।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

अमेरिका-ने-रूसी-लड़ाकू-विमानों-के-उसके-ड्रोन-पर-ईंधन-गिराने-का-वीडियो-जारी-किया Read Next

अमेरिका ने रूसी लड़ाकू व...