You will be redirected to an external website

जब अमेरिका में भारतीय परंपरा का सम्मान...मंच पर विदेशी सिंगर ने छुए पीएम मोदी के पैर

जब-अमेरिका-में-भारतीय-परंपरा-का-सम्मान-मंच-पर-विदेशी-सिंगर-ने-छुए-पीएम-मोदी-के-पैर

पीएम मोदी

अमेरिका दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो सबसे ज्यादा चर्चा में छा गया जी हां पीएम मोदी न रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया इस कार्यक्रम के समापन पर हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने मंच से भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन गया राष्ट्रगान के बाद मंच पर उपस्थित पीएम मोदी के पैर हुए जिसका वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इस तस्वीर को देखने के बाद आपको भी गर्व महसूस होगा।

तस्वीर ने जीत लिया भारतीयों का दिल
बता दे ये लमहा वाकई तेजी से वायरल हो रहा  है जब एक हॉलीवुड सिंगर ने भारतीय राष्ट्रगान को गाया और इतना ही नहीं भारतीय परंपरा से पीएम मोदी के पैर तक छुए जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है और ये दिखाता है की भारत की परंपरा और भारत के रिती रिवाज का विदेश में कितना सम्मान होता है ।

मैरी ने किया था पीएम मोदी के साथ योग
आपको बता दें 21 जून को व्हाइट  हाउस में पीएम मोदी के साथ मैरी मिलबेन ने हिस्सा लिया था और योग किया था इस दौरान मिलेबन ने कहा था कि वो इस दिन का हिस्सा बनना अद्भुत है और अमेरिका और भारत के संबंध दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र और दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंध का जश्न है।

ओम जय जगदीश गाकर लोकप्रिय हुआ मौरी


आपको याद होगा विदेशी सिंगर मैरी ने 2020 में राष्ट्रगान गाया था साथ ही 2020 में दिवाली पर भजन ओम जय जगदीश हरे की प्रस्तुती भारतीयों के बीच दी  थी जिसके बाद काफी चर्चा में छा गई थी।

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Russian-Coup-रूस-में-तख्तापलट-की-कोशिश-नाकाम--इस-देश-में-हो-चुका-है-तख्तापलट
Read Next

Russian Coup: रूस में तख्तापलट की...