व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की कड़ी आलोचना की है। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ बिल्कुल अस्वीकार्य है। अमेरिका इसकी निंदा करता है।
किर्बी ने कहा कि यह बर्बरता है। अमेरिका इसे स्वीकार नहीं करेगा। स्थानीय अधिकारियों के साथ मामले की जांच की जा रही है। दूतावास में हुए नुकसान की भरपाई राज्य करेगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि राजनयिकों की रक्षा हर हाल में की जाएगी। उधर, लंदन में रविवार को भारतीय उच्चायोग में तिरंगा के अपमान के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उच्चायोग की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।