You will be redirected to an external website

यमनः गरीबों की मदद के लिए आयोजित कार्यक्रम में भगदड़, 78 की मौत

यमनः-गरीबों-की-मदद-के-लिए-आयोजित-कार्यक्रम-में-भगदड़,-78-की-मौत

भगदड के बाद बिखरे वस्‍त्र

यमन की राजधानी सना में वित्तीय सहायता वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से बुधवार देर कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई। हादसे में काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के मुताबिक ओल्ड सिटी में व्यापारियों द्वारा जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मची। मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों से समन्वय किए बिना कार्यक्रम आयोजित किए जाने की वजह से यह हादसा हुआ।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

रूस के हमले की दहशतः उपग्...