You will be redirected to an external website

सूडान में अचानक धंसा खदान, 14 कर्मचारियों की मौत, 20 से अधिक हुए हैं घायल

सूडान-में-अचानक-धंसा-खदान,-14-कर्मचारियों-की-मौत,-20-से-अधिक-हुए-हैं-घायल

खदान हादसे में 14 खनन कर्मचारियों की मौत

सूडान में देश के उत्तरी राज्य में खदान हादसे में 14 खनन कर्मचारियों की मौत हो गई है और 20 से अधिक घायल हो गए हैं। सरकार के स्वामित्व की सूडानी खनिज संसाधन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाडीहलफा शहर से 70 किलोमीटर दूर स्थित अल जबाल अल अहमर खदान के हादसे में पर्वत की दिशा में खदान का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार भारी मशीनरी से सोने के लिए खुदाई करते समय यह दुर्घटना हुई।
सूडान की मिनरल रिसोर्सेज कंपनी ने (एसएमआरसी ) ने यह जानकारी दी । इस हादसे में 14 श्रमिकों की मौत हो गयी थी। कंपनी ने कहा कि दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

कनाडा-अमेरिका सीमा के पा...