You will be redirected to an external website

चैट जीपीटी के दुरुपयोग पर चीन में पहली गिरफ्तारी, फर्जी ट्रेन हादसे की खबर वायरल करने का आरोप

चैट-जीपीटी-के-दुरुपयोग-पर-चीन-में-पहली-गिरफ्तारी,-फर्जी-ट्रेन-हादसे-की-खबर-वायरल-करने-का-आरोप

नए टूल चैट जीपीट

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के नए टूल चैट जीपीट के दुरुपयोग पर दुनिया में पहली गिरफ्तारी हुई है। यह घटना चीन में हुई है, जहां चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर ट्रेन हादसे की फर्जी खबर गढ़ने और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी पश्चिमी गांसू प्रांत की पुलिस ने जारी एक बयान में कहा कि हांग उपनाम वाले संदिग्ध को कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर फर्जी और झूठी सूचना गढ़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

चीन में सोमवार को प्रकाशित एक समाचार के मुताबिक काउंटी पुलिस ब्यूरो के साइबर प्रकोष्ठ का सबसे पहले ध्यान इस खबर पर गया जिसमें दावा किया गया था कि 25 अप्रैल को लोकल ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई।

अखबार के मुताबिक कांगटांग काउंटी के साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि यह रेल दुर्घटना संबंधी खबर बाइजियाहो पर 20 से अधिक एकाउंट से जारी किया गया था। उल्लेखनीय है कि बाइजियाहो ब्लॉग सरीखा मंच है, जिसका संचालक चीन का सर्च इंजन बाइदू है। रिपोर्ट के मुताबिक जब अधिकारियों का ध्यान इस लेख की ओर गया, तबतक 15 हजार से अधिक उपयोगकर्ता इसे देख चुके थे।

गांसू के जन सुरक्षा विभाग ने कहा कि हांग पर संघर्ष को बढ़ावा देने और झगड़े को उकसाने का अपराध करने का संदेह है और अपराध साबित होने पर अधिकतम पांच साल कैद की सजा हो सकती है। उन्होंने कहा, हालांकि, मामले के गंभीर पाए जाने पर दोषी को 10 साल तक कैद हो सकती है और उसे अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक इस साल जनवरी में डीपफेक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को विनियमित करने वाले बीजिंग की ओर से बनाए गए प्रावधानों के आधिकारिक रूप से जनवरी में लागू होने के बाद पहली बार है, जब चीन के अधिकारियों ने ऐसे मामले में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक की है।

पुलिस ने बताया कि उसने जांच के दौरान पाया की फर्जी खबर का स्रोत वह कपंनी थी, जिसका मालिक संदिग्ध हांग है। उसने बताया कि व्यक्तिगत मीडिया मंच के तौर पर इस कंपनी को दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के शेनझान में पंजीकृत कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, खबर के स्रोत की जानकारी मिलने के करीब 10 दिन बाद पुलिस टीम ने हांग के घर और कंप्यूटर की तलाशी ली और उसे हिरासत में लिया।

पुलिस ने दावा किया कि हांग ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी इच्छा के अनुसार फर्जी खबर को मनचाहे अकाउंट पर प्रसारित करने के लिए बाइजियाहो की डुप्लीकेट जांच प्रणाली को बाइपास किया। हांग ने फर्जी खबर गढ़ने के लिए कुछ साल पहले ट्रेंड करने वाली खबरों को लिया और चैट जीपीटी की मदद से तुरंत खबर का नया संस्करण तैयार किया और बाइजियाहो पर अपलोड कर दिया।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

Pakistan : इस्लामाबाद हाई कोर्...