You will be redirected to an external website

गुयाना में सूरीनाम के विदेश मंत्री से एस जयशंकर ने की मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर व

गुयाना की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर राजधानी जॉर्जटाउन में सूरीनाम के विदेश मंत्री अल्बर्ट रामदीन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच विकास साझेदारी, सांस्कृतिक सहयोग, सुरक्षा और जलवायु मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि गुयाना में सुबह की शुरुआत सूरीनाम के वित्त मंत्री अल्बर्ट रामदीन से मुलाकात के साथ हुई। मैंने इस साल जनवरी में प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान राष्ट्रपति सी संतोखी की यात्रा को याद किया, जिन्होंने हमारे सदियों पुराने संबंधों को और प्रगाढ़ किया है।’

उन्होंने कहा कि दोनोंदेशों के बीच विकास साझेदारी, सांस्कृतिक सहयोग, सुरक्षा, जलवायु और अंतर्राष्ट्रीय ‘बिग कैट एलायंस’ पर चर्चा की। उन्होंने बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष की सराहना का स्वागत किया। जयशंकर ने कैरेबियाई समुदाय (कैरिकॉम) के महासचिव डॉ. कार्ला नताली बार्नेट से भी मुलाकात की।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

ईद के मौके पर सूडान में 72 ...