You will be redirected to an external website

ट्यूनीशिया में नौका डूबने से 29 प्रवासियों की मौत, 11 बचाए गए

ट्यूनीशिया-में-नौका-डूबने-से-29-प्रवासियों-की-मौत,-11-बचाए-गए

ट्यूनीशिया के तट के पास नौका डूबा

ट्यूनीशिया के तट के पास नौका डूबने से उप सहारा अफ्रीका के देशों के कम से कम 29 लोगों की उस समय मौत हो गई, जब वे भूमध्यसागर पार कर इटली जाने का प्रयास कर रहे थे। ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड ने रविवार को यह जानकारी दी।
ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हौसमेद्दीन जेबाब्ली ने बताया कि मछुआरों ने 19 शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि तटरक्षक बल ने शनिवार रात आठ और शव बरामद किए और 11 लोगों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि दो अन्य शव ट्यूनीशियाई बंदरगाह स्फैक्स से बरामद किए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डूबने वाली नौका में कुल कितने लोग सवार थे।
ट्यूनीशिया में प्रवासियों के लिए काम करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के मुताबिक, पिछले दो दिन में स्फैक्स में पांच नौकाएं डूबी हैं और 67 लोगों का पता नहीं चल पाया है।
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अनुसार, संघर्ष या गरीबी के कारण लोग सबसे खतरनाक माने जाने वाले मार्ग में शामिल भूमध्यसागर के जरिए ट्यूनीशिया के तटों से यूरोप की ओर नौकाओं से जाते हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

उत्तर-कोरिया-ने-फिर-दागी-बैलिस्टिक-मिसाइल,-जापान-ने-पुष्टि-कर-जारी-की-आपातकालीन-चेतावनी Read Next

उत्तर कोरिया ने फिर दागी ...