You will be redirected to an external website

इमरान खान का दावा : भारत से दोस्ती बहाल करने का पूर्व सेना प्रमुख बाजवा ने डाला था दबाव

इमरान-खान-का-दावा-:-भारत-से-दोस्ती-बहाल-करने-का-पूर्व-सेना-प्रमुख-बाजवा-ने-डाला-था-दबाव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ दोस्ती बहाल करने का दबाव डाला था। इमरान खान ने कहा कि अगर देश में दिनों के भीतर चुनाव नहीं हुए तो, देश में संविधान नहीं बचेगा और फिर वह सीधी कार्रवाई करेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि बाजवा भारत के साथ दोस्ती चाहते थे और इसके लिए उन पर अक्सर दबाव भी बनाते थे। इमरान खान ने आरोप लगाया कि बाजवा एक दिन कुछ कहते थे और अगले दिन मुकर जाते थे, जबकि सेना में रहते उन्हें जवाबदेह होना चाहिए था। इमरान खान ने कहा कि अगर देश में 90 दिनों के भीतर चुनाव नहीं हुए तो, देश में संविधान नहीं बचेगा और फिर वह सीधी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने फिर से इनकार किया है कि वह सीमावर्ती भारत के साथ पिछले दरवाजे से वार्ता कर रहे थे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण पड़ोस की अपनी इच्छा दोहराई है। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई पिछले दरवाजे से वार्ता नहीं हो रही है, दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध पिछले कई सालों से स्थिर हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

इजरायल-में-न्यायिक-सुधारों-के-खिलाफ-लोगों-का-तेल-अवीव-में-प्रदर्शन Read Next

इजरायल में न्यायिक सुधा...