सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पाकिस्तान में ईश निंदा के ताजा मामले में एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। खैबर पख्तूनख्वा के मरदान में पैंगबर से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तुलना करने पर एक समर्थक पर ईश निंदा का आरोप लगाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। हिंसा का शिकार हुए व्यक्ति ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली में इमरान की तुलना पैगंबर हजरत मुहम्मद से की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोगों को एक व्यक्ति की पिटाई करते देखा जा सकता है। सावल धेर क्षेत्र में करीब 40 वर्ष के व्यक्ति के बेजान शरीर को भीड़ द्वारा घसीटते और निर्दयतापूर्वक पिटाई करते देखा जा सकता है। मरने वाले की पहचान मौलाना निगार आलम के रूप में हुई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, निगार आलम ने पीटीआई की रैली में भीड़ के सामने कहा कि इमरान खान का हजरत की तरह सम्मान करता है, क्योंकि वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं। उसके इस बयान के बाद वहां के उपस्थित लोगों का गुस्सा भड़क गया। कुछ लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाया। कुछ मौलानाओं ने निगार आलम के विरुद्ध ईश निंदा के आरोप में मामला पंजीकृत करने की मांग की थी।
अंतरराष्ट्रीय और पाकिस्तानी अधिकार समूहों का कहना है कि अक्सर धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने और निजी शत्रुता साधने के लिए ईश निंदा के आरोप का सहारा लिया जाता है।