भाग्यशाली तिल
शरीर पर तिल होना भी आपके साथ गुडलक लाता है लेकिन शरीर पर मौजूद तिल आपको कई खास संकेत लेकर आते है हम आपको कुछ खास जानकरी दे रहे है जो आपको जीवन में शुभ संकेत लाता है।
गाल पर तिल का अर्थ
बहुत से लोगो के गाल पर तिल होता है अगर किसी व्यक्ति के दाएं गाल पर तिल होता है तो इसे शुभ माना जाता है इस स्थान पर तिल होने से व्यक्ति को बहुत ही भाग्यशाली समझा जाता है ऐसे लोगों को समय समय पर धन लाभ होता है बाएं गाल पर तिल होने का अर्थ है कि वयक्ति बहुत ही खर्चीला है।
यहां का तिल माना जाता है शुभ
कई लोगों के माथे पर तिल होता है माथे पर तिल होने का मतलब है कि आपके साथ जीवन में बेहद ही अच्छा होने वाला है और ऐसे लोगों के पास धन हमेशा ही बढ़ता है और ऐसे लोग मेहनती होते है।
क्या कहता है हथेली का तिल
बहुत कम लोगों की हथेली में तिल पाया जाता है लेकि जिन लोगों की हथेली में तिल होता है वो जीवन में सफलता हासिल करते है और हमेसा किस्मत इनका साथ देती है।