ट्रेवल टिप्स
आपने फ्लाइट में सफर जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको फ्लाइट से जुड़े कुछ नियम और बाते पता है हम आपको फ्लाइट से जुडी कुछ बाते बता रहे जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए बता दे हम आपको फ्लाइट में मिलने वाली कुछ ऐसी चीजे बता रहे है जो आपको बेहद बूरी मिलती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपको हमेशा ही एरोप्लेन का पानी पीने से परहेज करना चाहिए ये बात तो फ्लाइट अटेंडेंट भी कहती है क्योकि होल्डिंग टैंक कई बार साफ नहीं किए जाते है ऐसे में इस वजह से आपक बैक्टिरिया पनप जाते है. फ्लाइट में आप शराब नहीं पी सकते है क्योकि फ्लाइट में ह्यूमिडिटी बढ जाती है जिसके चलते ऐसा हो सकता है कहा जाता है कि आपको हवाई जहाज में शराब नहीं पीना चाहिए क्योकि इसके सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है.
हवाई जहाज का खाना कभी कभी आपको ऐसा मिलता है जिसे खाने के बाद आपकी तबियत भी बिगड सकती है अगर बार बार खाना गर्म कर आपको दिया जाए तो प्रोटिन विटामिन पोषक तत्व भी खत्म हो जाते है. फ्लाइट में सेब और संतरे जैसे फाइबर फ्रूड्स ना खाएं सेब से आपको पेट में गैस और जलन हो सकती है साथ ही संतरे से आपके एसिडिटी भी हो सकती है ऐसा आपको नहीं करना चाहिए।