You will be redirected to an external website

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की कुबेर दिशा में रखें ये चीजें, बन जाएंगे धनवान !

वास्तु-शास्त्र-के-अनुसार-घर-की-कुबेर-दिशा-में-रखें-ये-चीजें-बन-जाएंगे-धनवान-

घर की कुबेर दिशा

वास्तु शास्त्रों में दिशाओं को खास महत्व दिया गया है और हर दिशा  का अपना महत्व बताया गया है कहा जाता है कि घर में रखी हुई कोई भी चीज तभी आपको शुभ फल प्रदान करती है जब आप उसको सही दिशा और सही जगह पर रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होता है तो शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा को कुबेर देव की दिशा माना जाता है अगर इस दिशा को लेकर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति अपने जीवन में खूब तरक्की करता है और धन वैभव की प्राप्ति करता है। इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में किन-किन चीजों को रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते है -


* नीले रंग का रखें पिरमिड :

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखना बहुत शुभ माना गया है। बताया गया है कि इस उपाय को करने से आपके घर में हमेशा धनधान्य भरा रहता है। इसलिए अगर संभव हो तो घर की उत्तर दिशा को नीले रंग से पेंट करवा देने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


* भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति रखे :

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि घर में सभी लोग एक स्थान भगवान को देते हैं जहां पर पूजा घर बनवाते हैं लेकिन पूजा घर को सही दिशा में बनवाना बहुत जरूरी होता है इसके साथ ही इस दिशा में साफ सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से व्यक्ति को रुपयों-पैसों की तंगी नहीं रहती।


* तुलसी या आंवले का पौधा :

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आर्थिक मजबूती बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में आप तुलसी का पौधा या फिर आंवले का पौधा लगा सकते हैं। इसके साथ ही घर के उत्तर दिशा में पानी की व्यवस्था रखने से भी घर में धन का संचार बना रहता है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips:-शिमला-में-50-रुपए-में-घूमिए-राष्ट्रपति-भवन-जाने-क्यों-खास-है-ये-भवन
Read Next

Travel Tips: शिमला में 50 रुपए में ...