ब्यूटी टिप्स
इंटरनेट डेस्क। चेहरे पर निखार के लिए आप मार्केट से कई महंगे प्रोडक्ट खरीदते है और कई बार आपको महंगे प्रोडक्ट खरीदने से आपको बजट भी हिल जाता है लेकिन आप घर पर रहकर भी नेचुरल ग्लो ला सकती है आप घर पर रहकर कुछ ऐसा तैयार कर सकती है जो आपके चेहरे पर बेहद फायदेमंद है वैसे तो बादाम आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन चेहरे पर भी बादाम निखार ला सकता है।
आलमंड मिल्क
अगर आप त्वचा पर आलमंड मिल्क का उपयोग करते है तो ये आपके चेहरे पर ग्लो तेज करता है दाग-धब्बों से राहत मिलती है झुर्रियां और टैनिंग दूर होती है।
बादाम में कई ऐसे गुण मौजदू होते है जो त्वचा का ख्याल रखते है ड्राईनेस और एंटी एजिंग की समस्या का दूर करता है.बादाम के दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी त्वचा पर ग्लो लाता है। अगर आप नियमित रुप से बादाम के दूध की चेहरे पर मालिश करते है तो ये झुर्रियों से निजात दिलाता है.