You will be redirected to an external website

Amarnath Yatra 2023: यात्रा से पहले जान लें कौन से फूड्स हैं बैन, नहीं ले जा सकते है आप

Amarnath-Yatra-2023-यात्रा-से-पहले-जान-लें-कौन-से-फूड्स-हैं-बैन-नहीं-ले-जा-सकते-है-आप

अमरनाथ की यात्रा

हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में श्रदधालु अमरनाथ की यात्रा में शामिल होने को उत्साहित है हर उम के लोगों को लेकर खास तैयारियां की जाती है इस बार यात्रा से पहले एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है और इन फूड्स की लिस्ट भी जारी की गई है कि यात्रा के दौरान आप किन चीजों को खा सकते है और किन चीजों को खाने नहीं ले जा सकते है।

क्यों है एडवाइजरी

श्री अमरनाथ यात्रा बोर्ड की ओर से इसकी जानकरी वेबसाइट पर जारी की गई है और श्रीअमरनाथ यात्रा में पवित्र स्थान है और ये जगह 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है इस कठिन यात्रा के दौरान खराब स्वास्थ्य की वजह से सैकंड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है कईयों को जान तक चली जाती है।

किन लोगों पर नियम लागू

इसी को देखते हुए इस साल बोर्ड ने खास फूड मेन्यू तैयार किया है जिसमें तीर्थयात्री की सेहत के दौरान खराब ना हो वे बिना  परेशानी के अपनी यात्रा कर सकते मेन्यू में तीर्थयात्रियों और सेवा प्रदाताओं पर लागू किया गया है जिसके तहत भोजन और परोसने के साथ बेचने के लिए क्षेत्र में  लंगर, संगठनों फूड स्टॉलो, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों  पर लिस्ट में अनुमति दी गई है

किन चीजों की नहीं है अनुमति

-नॉनवेज फूड्स, अल्‍कोहल, तम्‍बाखू, गुटका, पान मसाला,
-भारी पुलाव या फ्राइड राइस, पूरी, भटूरा,
-पिज्‍जा, बर्गर, भरवा परांठा, डोसा,
-तली हुई रोटी, ब्रेड बटर, क्रीम वाले फूड्स,
-अचार, चटनी, पापड़, चाउमिन, फास्‍टफूड्स,
-कोल्‍ड ड्रिंक, काढ़ा, हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन,
-लड्डू, खोया बर्फी, रसगुल्‍ला जैसे सभी हलवाई आइटम,
-क्रंची स्‍नैक्‍सस,चिप्‍स, कुरकुरे, मट्ठी, नमकीन मिक्‍सचर,
-पकोड़ा, समोसा, फ्राई ड्राई फ्रूट्स
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Vastu-Tips-इन-आदतों-से-क्रोधित-हो-सकती-है-मां-लक्ष्मी-नहीं-रुकेगा-घर-में-पैसा
Read Next

Vastu Tips: इन आदतों से क्रोधित ...