एशिया के 50 सबसे बेस्ट रेस्टोरेंट
खान पीन का शौक हर किसी को होता है देश दुनिया में तरह-तरह के पकवान है और लोग अक्सर खाने पीने के लिए एक अच्छा रेस्टोरेंट तलाशते हैं वह इस बीच एशिया के 50 सबसे बेस्ट रेस्टोरेंट के नामों की सूची तैयार की गई है और इन रेस्टोरेंट को खिताब भी मिला है हम आपको बताते हैं कि 3 सबसे खास रेस्टोरेंट में कौन शामिल है।
बता दे 50 सबसे खास रेस्टोरेंट की सूची में बैंकॉक ने बाजी मारी और पहला नंबर हासिल किया बैंकॉक का फूड काफी फेमस किया जाता है. वही अगर भारत की बात करें तो भारत में तीन ऐसे रेस्टोरेंट है जिन्होंने 50 के लिस्ट में जगह बनाई है हम आपको उनके नाम बताने वाले हैं।
भारत के तीन रेस्टोरेंट
इस लिस्ट में भारत की किन रेस्टोरेंट का नाम शामिल है दिल्ली मुंबई और चेन्नई के रेस्टोरेंट में जगह बनाई मुंबई के मास्क रेस्टोरेंट को 16 वा स्थान मिला तो वहीं दिल्ली के इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट ने सूची में 19 वा स्थान हासिल किया इसके साथ ही चेन्नई में मौजूद आवर्तना रेस्टोरेंट में 30 वा स्थान हासिल किया।