ब्यूटी टिप्स
चेहरे की खूबसूरती के लिए आप कई तरह के उपाय करते है लेकिन अगर आप अपने पैरो का भी ख्यालर रखना चाहते है तो हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स दे रहे है जिसका आप पालन कर सकते है अगर आप पैरो की खूबसूरती को बढाना चाहते है तो आप कुछ टिप्स कर सकते है।
फ्रेंच पेडीक्योर से पहले नाखूनों को करें साफ
अगर आप पेडिक्योर कराने के लिए पार्लर जा रहे है तो आप पहले नाखुनों को साफ करे आप इसे घर पर रहकर भी कर सकते है पहले आपको एक कॉटन की मदद से नेलपेंट को साफ करना है और फिर उन्हे शेप में काट ले इसके बाद आपको अपने नाखुनों को फाइल करना शुरू करे ये प्रकिया तब तक करे जब तक आपके पैरों नाखून फनिशिंग नहीं आए।
फ्रेंच पेडिक्योर के लिए पानी में पैरो को भिगाएं
जब आप अपने नाखूनों को अच्छे से साफ कर लेंगी तो इसके बाद दूसरे प्रक्रिया मे आपको अपने परों को गर्म पानी में भिगाना है इस बात का ध्यान रखना है कि पानी ज्यादा गर्म न हो इसके बाद एंसेशियल ऑयल और नमक आप डाले साथ ही गुलाब की पत्तियों को भी एड कर ले इसके बाद पानी में पैरों को 10 से 20 मिनट के लिए रहने दे और फिर आपको पैर सॉफ्ट हो जाएंगे.
पैरों में करें सक्रब
अपने पैरों को गर्म पानी से निकाल ले और इसके बाद एक तौलिये से सुखा ले फिर हाथ मे स्क्रब ले और पैरों के तलवे पर मालिश करे आप ऐसा कर डेड स्किन को दूर कर सकते है और इस प्रकिया का आप दूसरे पर पैर पर भी दोहरा सकते है