ब्यूटी टिप्स
अगर आप अपने चेहरे की स्किन पर निखार लाना चाहती है और आप कोरियन गर्ल की तरह चेहरे पर निखार चाहती है तो आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती है इसकी मदद से आपकी स्किन पर निखार मिलेगा और आपकी स्किन नेचुरल ग्लो करेगी हम आपको इसके बारे में खास बात बता रहे है।
अगर आप चेहरे पर चावल के आटे का इस्तेमाल करे तो आपको फायदा होगा आप स्किन पर चावल के आटे को कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे है।
चावल का आटा
शहद
ओट्स
कैसे करें इस्तेमाल
चेहरे को कोरियन जैसा चमकदार बनाने के लिए आप सबसे पहले बाउल में 2-3 चम्मच चावल के आटे को डालें
फिर आप करीब 2 चम्मच शहद मिला लें
इसके बाद आप करीब 1-2 चम्मच पीस हुए ओट्स डाले
पीसने के लिए आप मिक्सचर का इस्तेमाल करे
इन सभी को मिक्स कर आप चेहरे पर लगा ले
हालांकि आपको इस पैक से अपनी आखों को दूर रखना है
और करीब 10-20 मिनट चेहरे पर लगा ले
फिर आप कॉटन और साफ पानी की मदद से चहरे को लगा ले
और इस पैक को हफ्ते में करीब 2-3 बार तक इस्तेमाल कर सकते है
क्या फायदे
ओट्स का इस्तेमाल एक्सफोलिएशन कर सकते है
त्वचा को मॉश्चरारइजर करने के लिए ओट्स बेहद फायदमंद है
ये आपके चेहरे की टैनिंग को दूर करता है
एजिंग और साइंस कम करने के लिए ओटस् बेहद लाभदायक है।