ब्यूटी टिप्स
चेहरे के अनचाहे बाल आपकी खूसबरती और निखार को छीन लेते है अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप चेहरे पर निखार पाने के लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाने की जरुरत नहीं है आप घरेलू उपाय कर सकते है।
शहद और चीनी
अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल है तो आप इसे दूर करने के लिए शहद और चीनी का इस्तेमाल करे आप दोनों को चेहरे पर नमी कम करने के लिए लगा ले और फिर शहद में आप दो चम्मच चीना मिला ले आपको निखार मिलेगा।
बेसन और गुलाब जल
आपके चेहरे से अनचाहे बाल को हटाने के लिए बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल करे और दोनो को मिक्स कर स्किन पर लगा ले औरफिर आपको नेचुरल ग्लों के साथ ही चेहरे के अनचाहे बाल दूर होंगे।
चीना और नींबू
अगर आप चीनी और नींबू के मिक्चसर का इस्तेमाल करे तो आपको फायदा होगा आप इसके लिए चीनी नींबू एक साथ मिला ले और फिर दोनों को मिक्स कर ले जमा डेड सेल्स को हटान के लिए आप रोमाछिद्र को साफ करे।