सासन गिर
गुजरात में मौजूद गिर राष्ट्रीय उद्यान काफी प्रचलित जगह है नेशनल पार्क पर्यटकों से भरा रहता है आज हम आपको इस पार्क से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे जिससे बेहद खास बनाती है।
गिर राष्ट्रीय उद्यान और जूनागढ़ शहर के बीच मौजूद है भारत के सबसे अनोखे गांवों में आता है नेशनल पार्क के पास आपको गांव में अक्सर शेरों को खुले में घूमते देख पाएंगे यहां शेरों को आप खुले में देखकर हैरान रह जाएंगे और यही इस जगह की खास पहचान है कहा जाता है कि शेर स्थानीय ग्रामीणों को चोट नहीं पहुंचाते और निवास उनसे दूरी बना कर चलते हैं।
सासन गिर का ये गांव काफी का कमाल का।है और एशियाई शेरो का गढ़ है आपको यहां नेशनल पार्क में 500 से ज्यादा शेर मिल जाएंगे अगर आप गिर नेशनल पार्क जा रहे तो आपको एक बार शासन गिरगांव जरूर जाना चाहिए यहां आपको यहां की संस्कृति और गांव में खुले घूमते शेर दिख जाएंगे। सासन गिर एक अनोखा और महत्वपूर्ण संरक्षण क्षेत्र है जो एशियाई शहरों की आबादी को संरक्षित करता है भारत में ईकोटूरिज्म को बढ़ाने के लिए यह खास भूमिका निभा रहा है।