बांके बिहारी मंदिर
मथुरा वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर से लोगों की आस्था जुडी है और ये मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है अगर आप बांके बिहारी मंदिर मे दर्शन को जाना चाहते है तो आपको लंबी कतार का सामना करना पडता है लेकिन उसके बाद भी बांके बिहारे के दर्शन नहीं हो पाते है ऐसे में अब बांके बिहारी मंदिर मे दर्शन का समय बदल गया है और अगर आप मथुरा जा रहे है तो आपको पहले बांकेबिहारी मंदिर का नया समय जान लें
गर्मी को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर में कपाट सुबह 7.45 बजे खुलगें और उसके बाद 7.55 पर बांके बिहारी का श्रृंगार आरती होगी इसके बाद दोपहर 11 बजे बांके बिहारी को राज भोग लगाया जाएगा और आधे घंटे बाद यानी की 11.30 बजे फिर से ठाकुर जी को दर्शन कर पाएंगे और 11.55 बजे राजभोग आरती होगी और बांके बिहारी के पट भी बंद हो जाएंगे
अगर आप शाम को दर्शन करना चाहते है तो आप बांके बिहारे मंदिर में शाम 5.30 बजे जाना होगा कपट खुलने के बाद ठाकुर जी के दर्शन कर पाएंगे करीब 8.30 बजे बिहारी को शयन भोग लगाया जाएगा और फिर इसके बाद भक्त 9.05 बजे दर्शन कर सकेंगे फिर 9.25 पर बांके बिहारी शयन आरती की जाएगी उसके बाद पट को बंद कर दिया जाएगा. गर्मी को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर के समय मे बदलाव किया गया है और ये परिवर्तन दिवाली के बाद आने वाली भाई दौज तक लागू करने वाला है दिवाली और भाई दूज के बाद बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का समय फिर बदल जाएगा।