ब्यूटी टिप्स
अगर आप त्वचा पर निखार चाहते है तो आप छुआरा का इस्तेमाल कर सकते है छुआरा की मदद से आप चेहरे पर ग्लो बढ़ा सकते है ये आपके सेहत के साथ ही आपके निखार को बी बरकरार रखता है और आपको कुछ खास टिप्स दे रहे है।
कैसे बनाएं स्क्रब
अगर आप छुआरा का स्क्रब बनाना चाहते ह तो पहले आपको एक कप दूथ में चार पाच छुआरों को रात भार भिगोना होगा फिर उसके बा सुबह इसे सुखाकर पीसकर बारिक कर ले और इसके बाद पेस्ट में शहद मिला ले और चेहरे पर लगा ले आप इसमें सूजी मिक्स कर ले और दो मिनट तक स्क्रब करे और फिर पानी से धो लें
फेस पैक
अगर आप फेस पैक बनाना चाहते ह तो आप आठ छुआरों को रात भार एक कप दूध में भिग ले और फिर पीसकर स्मूद बना ले इसके बाद इस पेस्ट में एक चम्मच क्रीम दुध मिला ले और चम्मच जूस मिक्स कर ले फिर मिक्सर का आप चेहरे पर अप्लाई करें और सूख जाने के आप पानी से धो ले।
अगर आप बालों में छुआरा का इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो आप इसके लिए दस छुआरा को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल ले फिर पानी को ठंडा होने दे और फिर ठंडा होने के बाद हेयर वॉश करे ऐसा करने से आपको बालों को चमक मिलेगी आप इसके बाद शैंपू भी कर सकते है।