ब्यूटी टिप्स
अगर आप त्वचा पर निखार चाहते है तो आप स्कीन पर ग्लो पान के लिए टमाटर का सहारा भी ले सकते है हम आपको टमाटर के फायदे के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर आप चेहरे के डार्क स्पॉट्स को दूर करना चाहते है तो आप चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल कर सकते है टमाटर के इस्तेमाल से आप स्कीन पर ग्लो लो सकते है।
टमाटर पल्प
अगर आप स्कीन पर टमाटर का इस्तेमाल करते है तो आपको फायदा होगा इसे आप पहले अच्छे तरीके से मैश कर लें और फिर स्किन पर लगाकर उंगलियों की मदद से आप इसे मसाज करें टमाटर के पल्प को आपको 20 मिनट तक रखना है और चहरे पर लगा रहने दें फिर आप पानी से धो लें
शहद और टमाटर
आप चेहरे पर शहद और टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते है आपको टमाटर के पल्प में एक चम्मच शहद मिलाना है और शहद के पल्प को चेहरे पर गर्दन पर लगा ले टमाटर और शहद मिश्रण को आप त्वचा पर लगा रहने दे आपको स्कीन पर फायदा होगा।
टमाटर और नींबू का रस
टमाटर और नींबू का रस आपके लिए बेहद ही फायदेमंद है एक कटोरी में ले और नींबू का रस का मिश्रण से स्किन की कुछ देर तक मसाज करें फिर आप मसाज करने के बाद चेहरे को धो लें आप हफ्ते में दो बार टमाटर और नींबू के ममिश्रण का इस्तेमाल करें।
पपीता और टमाटर
एक बाउल में पपीते के कुछ टुकड़े मिला ले और फिर आपक इसे मैश करना है इसमें टमाटर का पल्प मिलाएं और पपीते और टमाटर के मिश्रण से कुछ देर स्किन पर मसाज करें और पपीते और टमाटर के मिश्रण को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगा ले आपको चेहरे पर नेचुरल निखार मिलेगा।