ब्यूटी स्किन
आप घर में खीरा स्क्रब बना सकते है ये बनाना बेहद आसान है और अगर आप खीरा स्क्रब बना रहे तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए हम आपको बताने वाले है कि आपको खीरे से कैसे स्क्रब को तैयार करना है खीरा आपकी सकीन के लिए बेहद फाययदे मंद है और अगर आप खीरे का इस्तेमालकरते है तो आपको फायदा होगा आप खीरे का सेवन कर सकते है ये आपको लिए बेहद फायदेमंद है और अगर आप खीरा से स्क्रब बना रहे तो आपको फायदा होगा और आप खीरे से स्क्रब को चेहरे पर लगा सकते है.
कैसे बनाएं स्क्रब
अगर बात करे तो आपको इसे बनाने के लिए पहले तो आपको एक बाउल को लेना है फिर आपको समें दो या तीन चम्मच बेसन डाले। इसके बाद आपको खीर को अच्छी तरह से पीसकर डाले फिर आप इसमें एलोवेरे पत्तियो को ताला जेल मिला ले. फिर आप तीनो को मिक्स कर ले और फिर इसे खीरे के स्क्रब के तौर पर आप इस्तेमाल कर सकते है।
कैसे करें इस्तेमाल
अगर आप खीरा स्क्रब का इस्तेमाल कर रहे तो आपको पहल फेस को अच्छे से धोकर साफ करना है फिर आपको स्क्रब को लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लेना है। इसके बाद आपको कम से कम पांच से सात बा चेहरे पर हाथ से मसाज करना है. आप फिर चेहरे पर कॉटन और पानी की मदद से साफ कर ले।