ब्यूटी टिप्स
अगर आप अपनी त्वचा के साथ ही पैरों का भी खास ख्याल रखना चाहते है तो आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते है ऐसा करने से आपको फिर कोई और ट्रीटमेंट की जरुरत नहीं होगी क्योकि हम आपको पेडीक्योर की कुछ खास टिप्स बता रहे है।
कैसे करें पेडीक्योर
पहले एक टब में गर्म साबुन के पानी में नींबू का रस और गेंदा का फूल डाले नाखूनों पर नेलपेंट ले इसके लिए आप एसीटोन फ्री रिमूवर का इस्तेमाल करे आप चाहे तो नेचुरल चीजों से नेल पॉलिश कर ले फिर पंसद अनुसार शेप दे. नेल्स पर क्रीम और शहद लगाएं और पैरों को साबुन के पानी में भिगो लें. कुछ देर नाखुन सॉफ्ट हो जाएंगे तब नाखुन को ब्रश की मदद से क्लीन करें। पमिस स्टोन से एड़ी को साफ करे और पत्थर से एडी पर मौजूद डेड स्किन को रिमूव करे. तौलिया की मदद से पैरों को पोंछ ले
क्यों जरुरी है पेडीक्योर
परों को साफ करने के लिए पेडीक्योर करवाना चाहिए.
अगर आपकी एडियां फटी रहती है तो आप ट्रीटमेंट फायदमंद है पडीक्योर करवाने के बाद एडियो पर मौजूद डेड स्किन को साफ करे .
पेडीक्योर करवाने से इन्फेक्शन से बचा जा सकता है साफ पैरों पर किसी प्रकार का कोई इन्फेक्शन नहीं होता है.
ट्रीटमेंट में पैरों को मसाज दीजाती है पैरों में मसाज करने से बल्ड सर्कुलेशन बढता है।