ब्यूटी टिप्स
अगर आप अपने नाखुन को लंबे और खूबसूरत बनाना चाहते है तो हम आपको कुछ खास टिप्स दे रहे है जिसकी मदद से आप नाखुन को लंबा और खूबसूरत बना सकते है साथ ही आपको नाखुन काफी शानदार नजर आएंगे बता दें कि अगर आप नाखुन की केयर करते है तो ये आपके नाखुन को और भी खूबसूरत बना देते है ऐसे में अगर आप ये घरेलू उपाय अपनाए तो आपके नाखुन लंबे और मजबूत होंगे।
नाखुन को लंबा बनाने के टिप्स
नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और इसमें बैक्टीरियल गुण होते है जो आपकी मदद कर सकते है साथ ही अगर आप बैक्टिरियल इंफेक्शन से बचना चाहते है तो आप सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिला लें फिर फ इस मिश्रण को गुनगुना कर ले और फिर आप अपनी उंगलियों से 10 मिनट तक डुबाकर रखे ऐसा करने से आपको फायदा होगा।
एक कटरी में आप नारियल का तेल को गर्म कर ले और फिर इसमें अपनी उंगलियो और नाखूनों की सर्कुलर मोशन में मालिश करें और फिर आप रात में सोने से पहले इस्तेमाल कर सकते है। संतरे के जूस को दस मिनट तक अपने नेल्स पर लगा ले और फिर आप 10 मिनट के बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें और फिर आपको राहत मिलेगी। अगर आप नाखुनों को बढाने की सोच रहे है तो आप लहसुन का उपोयग करें और आप इसे लहसन को दो टुकड़ों में काट लें और फिर 10 मिनट के लिए अपने नाखून पर रगडे आपको फायदा होगा।