गर्मी का मौसम
गर्मियों में अक्सर पसीना आने से कपड़ो से बदबू आने लगती है और अगर आप शर्मिंदगी का शिकार हो जाते हैं। अक्सर गर्मियों के मौसम में पसीना आने के कारण कपड़ो से बदबू आने लगती है। तो आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते है। गर्मियों में पसीने के चलते कपड़ो से बदबू आती है आप एक ही कपड़ो को बार बार पहन रहे है तो आपके कपड़ो से बदबू आने लगती है।
गर्म पानी से धोएं कपड़े
अगर आपके कपड़ो से बदबू आ रही है तो आप गर्म पानी से कपड़े धोना शुरू करे ऐसा करने से कपड़ों से आ रही बदबू दूर होगी ।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा की मदद से आप कपड़ों में बदबू को आप दूर कर सकते हैं पानी में आप एक या दो चम्मच सिरके की चम्मच डाले और आप बदबू को आसानी से दूर कर सकते।है ।