ब्यूटी स्किन
तेज धूप अक्सर आपका निखार छीन लेती है अगर आप धूप से आए हैं तो आप घरेलू उपाय करें जो आपके चेहरे पर ग्लो लाता है हम आपको पुदीना का फेस पैक बता रहे हैं जो गर्मियों में बेहद खास है इसे लगाने का तरीका जान ले।
खीरा और पुदीना फेस पैक
खीरा - आधा कप कटा हुआ
फ्रेश पुदीने के पत्ते - 1/4 कप
शहद - 1 बड़ा चम्मच
विधि
इस पैक को बनाने के लिए खीरे और पुदीने की पत्तियों को ब्लेंड करे जब ये स्मूथ पेस्ट बन जाए तो आप उसमें शहद मिला लें फिर आप अपनी आंखों के लिए को सुरक्षित रखते हुए इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं 20 मिनट के लिए पुदीना फेस पैक चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
क्या है फायदा
खीरा नेचुरल तरीके से ठंडा है और के आपके चेहरे को ग्लो देता है सनबर्ग की समस्या दूर करता है पुदीने की पत्तियों में मेथेनॉल होता है आपको ताजगी और ठंडक देता है शहद में प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को गर्मियों में हाइड्रेड करता है।