गर्दन पर टैनिंग
अक्सर स्किन टैनिंग की समस्या होती है और खासकर गर्दन की टैनिंग की समस्या को देखा जाता है अगर आप भी गर्दन की टैनिंग की समस्या का सामना कर रहे है तो हम आपको कुछ घरेलू टिप्स दे रहे है जिसकी मदद से आप स्किन पॉब्लम से राहत पा सकते है अगर आप गर्मी से बचना चाहते है तो हम आपको आयुर्वेदिक टिप्स और डार्क स्किन से बचने के टिप्स दे रहे है।
आलू का रस
अगर आप टैनिंग की प्रॉब्लम का सामना कर रहे है और छुटकारा पाना चाहते है तो आप आलू के रस का इस्तेमाल करे आप आलू के रस को स्किन पर लगाए एक बार गर्दन पर आलू के रस को रुई की मदद से लगा ले और नहाने से पहले इस होम रेममडी को अपनाना बेस्ट है।
खीरे का रस
टैनिंग को दूर करने के लिए खीरे का रस बेस्ट है खीरा आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और अगर आप स्किन समस्या का सामना कर रहे है तो आप खीरा का रस गर्दन पर लाग ले आपको फायदा होगा।
नींबू का रस
नीबू का रस भी आपकी स्किन को ग्लो देता है विटामिन सी से भरा होता है आप इसे स्किन पर लगा ले आपकी त्वचा में निखार आएगा और हफ्ते में आप दो बार नींबू शहद और कॉफी से गर्दन पर स्क्रब करें आपको फर्क दिखेगा।