ब्यूटी टिप्स
अक्सर स्किन पर व्हाइटनेस की समस्या होती है और कई बार आपकी खूबसूरती को व्हाइटनेस छिनलेती है ऐसे में अगर आप व्हाइटनेस की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो हम आपको व्हाइट ने दूर करने के कुछ उपाय बता रहे है जिसकी मदद से आप व्हाइट नेस को दूर कर सकते है।
नेचुरल चीजें
अगर आपके चेहरे पर व्हाइटनेस है और स्कीन पर खुजली या फिर जलन की समस्या है तो आप इस समस्या से छुटकारा पान के लिए स्किन पर नेचुरल चीजों को इस्तेमाल कर सकते है आपको राहत मिलेगी
क्लींजर
व्हाइटनेस से बचने क लिए आपको चेहरे पर क्लींजर करना जरुरी है आप क्लींजर जो किसी स्किन स्पेशलिस्ट ने रिकमेंड किए हो या फिर अपनी त्वचा के हिसाब से क्लींजर इस्तेमाल कर पाते है ऐसे क्लींजर जो आपको सूट करें।
एक्सफोलिएशन
अगर आप स्कीन की समस्या का सामना कर रहे है तो आप हफ्ते में त्वचा को कम से कम दो बार स्क्रब करें और आप त्वचा को मृत त्वचा कोशिकाएं से बचा सकते है आप रोम छिद्रोंकी समस्या को दूर कर सकते है साथ ही स्किन पर पोर्स की गहराई से साफ कर सकते है।
ऑइटमेंट
अगर आप व्हाइटहेड्स को दूर करना चाहते है तो आप ऑइटमेंट जेल का इस्तेमाल कर सकते है आपको फायदा होगा आप सूजन की परेशानी से राहत पा सकते है।
टी ट्री ऑयल
अगर आप स्कीन के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते है तो आपको फायदा होगा आप स्कीन पर पानी से धोए और फिर आप स्कीन पर टी टी ऑयल का इस्तेमाल करें