जूतों की बदबु
गर्मियों में जूतों से बदबू आना कोई नई बात नहीं है अक्सर जूतों से बुरी बदबू आती है और आप शर्मिंदगी का शिकार हो जाते हैं अगर आपके जूतों से भी बदबू आ रही है तो आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
दोबारा ना पहने एक ही जुराब
जुराब को न बदलने का आलस्य जूतों की बदबू का कारण बन सकता है एक समय के बाद जुराब में बदबू आना शुरू हो जाते हैं खासतौर पर गर्मियों में ऐसा होता है जिसकी वजह से पसीने की वजह से अक्सर बदबू बढ़ सकती है।
जूतों को हवा लगाएं
जूतों को उतारते ही शूरैक में बंद करके ना रखें अक्सर में बदबू आने लगती है जूतों को हवा में रहने दे।
सिरके के पानी से धोएं
अगर आपके जूतों में बदबू आ रही है तो आप सिरके के पानी से जूतों को धो सकते हैं पानी में डूबा कर रखने का टाइम नहीं है तो आप सिरके के पानी में गीला कपड़ा डुबोकर भी जूतों को साफ कर सकते हैं।
धूप
जूतों को धूप में जरूर रखें ऐसा करने से बदबू दूर होगी धूप में रखने से बदबू गायब होती है।