बालों की देखभाल
अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते है दो आप दालचीनी की इस्तेमाल करते है तो आपको फायदा होगा आप अगर बालों को मजबूत करना चाहते है तो आप दालचीनी की मदद से भी बालों को निखार ला सकते है और टूटते बालों से आपको फायदा होगा।
अगर आप झड़ते बालों का सामना कर रहे है तो आप इसके लिए ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते है और आप अगर बालों में इसे इस्तेमाल करे तो आपको फायदा होगा आप दालचीनी के हेयर ग्रोथ के लिए कारगर है और दालचीनी में आपको एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आपको बालों को मजबूत करता है
बालों को मजबूत बनाता है हेयर मास्क
अगर आप बालों को घना करना चाहते है तो आप इसके लिए दीलचीनी के हेयर मास्क को लगा सकते है आप फैक बनाने के लिए दो चम्मच दालचीनी का महीन पाउडर दो चम्मच ऑलिव ऑयल और दोचम्मच शहद मिला ले फिर आप एक अंडा भी मिला ले और फिर इसे पैक को बालों में लगा ले।
दालचीनी पाउडर शहद ऑलिव ऑयल और अंडा को एक बाउल में अच्छे से मिक्स करे और फिर इसके मास्क जैसा तैयार कर ले और मास्क को लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट कर ले फिर आप तकरीबन 30 मिनट तक इसे लगा रहने दे और हल्के गर्म पानी में बाल धो ले और फिर दालचीनी मास्क को हटाने के लिए बाद मे अपने बालों के हिसाब से कोई अच्छा कंडीशनर कर ले।