ब्यूटी टिप्स
अंडे का इस्तेमाल सिल्की मुलायम और घने बालों के लिए किया जाता है. आप बालों में अंडे का इस्तमाल कर सकते है ये आपके बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद है अंडे में पोषक तत्व मौजूद होते है जो आपको बालों का ख्याल ऱखता है आप अंडे के इस्तेमाल से टूटते बालों से निजात पा सकते है।
अंडे और नारियल का तेल
एक कटोरी में एक अडा तोड ले फिर इसमें आप 2 चम्मच नारियल का तेल मिला ले इसके बाद दोनों को मिलाकर स्कैल्प और बालों में लगा ले फिर मास्क को आधे घंटे के लिए लगा कर रख दे और माइल्ड शैंपू कर ले।
अंडा और शहद
एक कटोरी में अंडा तोड़ ले फिर अंडे की जर्दी को अलग कर ले अब इस कटरी में एक से 12 चम्मच शहद मिलाए और शहद और अंडे के पेस्ट को बालों में आधे घंटे लगे रहने दे फिर धो ले।
एलोवेरा और अंडा
एक कटोरी में आप एक अंडा ले और इसमें दो चम्म्च एलोवेरे जेल को मिक्स कर ले फिर आप एलोवेरा और अंडे के पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं माइल्ड शैंपू कर ले।
अंडे और दही
एक कटोरी में अंडा तोड़ ले इसमें दो चम्मच दही मिला ले फिर अंडे और दही के पेस्ट को स्कैल्प और बालों के बीच लगा कर आंधे घंटे के लिए छोड़ दे इसके बाद आप शैंपू कर ले अंडे और दही के पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार करे।