ब्लैकहेड्स
चेहरे पर ब्लैकहेड्स बडी समस्या में से एक है और कई बार लड़िकयों ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती ह साथ ही कई बार चहरे पर कई तरह के उपाय भी करती है कई बार महिलाए चेहरे पर ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए चेहरे पर स्टीम यानी की भाप का सहारा लेते है क्या वाकई बाप की मदद से स्टीम से आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स दूर होते है।
क्या स्टीम से निकल जाते है ब्लैकहेड्स
अगर कहा जाए तो स्टीम लेने से ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स निकल जाते है तो ये पूरी तरह से सच नहीं है जब आप चेहरे पर भाप लेते है तो इसमें त्वचा के पोर्स खुलने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है स्किन हाइड्रेट हो जातीहै इसके लिए ब्लैक हेड्स निकलने के लिए त्वचा त्वचा की क्लीनिंग करनी चाहिए
कैसे क्लीन करे ब्लैकहेड्स
स्किन टाइफ के हिसाब से फेस वॉश लेकर सबसे पहले चेहरा साफ करें.
फिर स्क्रब की मदद से आप सर्कुलर मोशन से मसाज करे और ब्लैक या वाइट हेड्स है.
स्क्रब लगे चेहरे पर स्टीम करे और इसके बाद हल्के हाथों से साफ करे.
ब्लैक हेड्स क्लीन करने के बाद आप चेहरे पर मास्क अप्पलाई करे.
10-15 मिनट के बाद मास्क हटा दे और कोई अच्छा मॉश्चारइजर लें।