ब्यूटी टिप्स
महिलाएं जब कभी कहीं जाती है तो वो सबसे पहले ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने के लिए पार्लर जाती है ताकी वो सुंदर दिख सके इसके बाद वो अच्छा मेकअप लगाती है कई सारी महिलाएं अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करती है साथ ही कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है आप अगर आखों को सुंदर बनाना चाहती है तो आप भी कुछ प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे चेहरे को खूबसूरत ही आंख बनाती है लेकिन इसके लिए सिर्फ आंखों के ऊपर ही मेकअप न लगाए बल्कि अपनी आइब्रो को भी सही तरीके से फिल करे और आप इस टिप्स को फॉलो कर सकती है।
सबसे आईब्रो पर मार्क बनाए
अगर आपको आइबो को सही तरीके से फिल करने का तरीका सीखना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले उसके आस पास सही तरीके से निशाना लगाना होगा इससे सही तरीके से शेप बनाने में आसानी होगी और आप किसी भी लाइट कलर का इस्तेमाल करें।
आइब्रो को आउलटाइन करें
अगर आप अपनी आइब्रो को सुंदर दिखना चाहती है तो आप सबसे पहले एक ब्रेश में ब्रो लकर लेकर आउटलाइन करे और इसे डार्क करे फिर आपको इस बात का ध्यन रखना है कि केवल निशान पर ही आपको कलर फिल करना है हल्के हाथों से ब्रश को चलाए और आइब्रो के बाल न झड़े।