ब्यूटी टिप्स
अक्सर महिलाओं को नाखुन बढाना पंसद होता है नाखून बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है और आप भी नाखुन से अपने हाथो को खूबसूरत बनाना चाहते है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है।
नमक का पानी
अगर आप अपने नाखून को बढाना चाहते है तो आप नाखून सीधे तौर पर बढाने के लिए आप कुछ टिप्स कर सकते है इसमें नींबू और नमक आपकी मदद कर सकता है और आप कुछ उपाय के बारे में जान ले।
नींबू और नमक का उपाय
एक कोटोरे में 1.5 कप गर्म पानी, एक बडा चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
थोडे पेस्ट जैसा घोल बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरे में मिलाएं।
अपने नाखुनों को इस घोल में 10 मिनट तक भिगाएं अपने नाखूनों को मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से धीरे से रगडे।
अपने हाथों और नाखुनों को पानी से धोए और सुनिश्चित करे कि कोई अवशेष न रह जाए नींबू का रस आप पूरी तरह से साफ कर ले।