ब्यूटी टिप्स
बारिश के मौसम में आपकी स्किन पर भी इसका असर होता है और आपको कई तरह की स्किन परेशानी होने लगती है बारिश के समय इंफेक्शन का खतरा भी होता है और कई बार बारिश के समय में आपके पैर में खुजली बढ़ जाती है और इंफेक्शन होने लगता है लेकिन आपक कुछ टिप्स फॉलो कर सकते है।
बारिश के मौसम में क्यों होता है पैरों में इंफेक्शन
टाइट जूते या फिर चप्पल इसकी वजह है जिसमें पानी घुस जाता है और पैर में ताजी हवा नहीं लगती इसके चलते संक्रमण फैल जाता है और फिर आपके पैर में इंफेक्शन का खतरा बन जाता है यहीं कारण है की बारिश के मौसम में पैरों में इंफेक्शन आम है।
इफेक्शन के लक्ष्ण
गलियों के आसपास दर्द और दबाव
लालिमा और सूजन
पैरों से खासतौर से उंगली के बीच में गंदी स्मेल आएगी
उंगली और अंगूठे के बीच गर्माहट बनी रहेगी
और आपको फीवर भी आ सकता है।
क्या है टिप्स
अपने पैरों को धोने के लिए गुनगुने पानी और सोप फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें
पैर सुखाने के बाद एक बार फिर एंटी फंगल क्रीम लगाएं
पैर में जमी मृत सफेद त्वचा को खुरचकर निकालना पड़ सकता है
पैर को आप सूखा रहने दे र बंद जूते और मोजे पहनने से बचे।